Saturday, 2 April 2022

बंगाली संस्कृति के आधार पर बन रही हॉरर–मिस्ट्री शॉर्ट फिल्म ‘आनंदी ’में जल्द ही नजर आएंगी एक्ट्रेस निकिता घाग,ऑन लोकेशन से आई तस्वीरों में लगी बला की खूबसूरत !


पशुओं के हक के लिए हर हद से गुजर जानेवाली, उनके भलाई और उनकी रक्षा के लिए अपनी आवाज को सदैव बुलंद करनेवाली मॉडल, एक्ट्रेस और दावा की फाउंडर और प्रेसिडेंट निकिता घाग,बहुत ही जल्द शॉर्ट फिल्म आनंदी में नजर आनेवाली हैं। जिस फिल्म में निकिता लीड किरदार करती हुई दिखाई देंगी।



माथे पर लाल बिंदी, गहनों में लैस और बंगाली साड़ी पहने हुए निकिता का गेटअप उनके किरदार की दास्तान बयां कर रहा हैं।  आपको बता दे कि इस शॉर्ट फिल्म को निकिता घाग खुद प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

शॉर्ट फिल्म आनंदी के बारे में बात करे तो ये एक हॉरर–मिस्ट्री शैली पर बनी हैं जो सामाजिक मुद्दों को उजागर करती हैं । आनंदी का जो किरदार हैं वो एक ऐसी महिला हैं जो बुरे लोगों को अपने मुताबिक सबक सिखाती हैं। ये 15 मिनट की शॉर्ट फिल्म हैं जिसकी शूटिंग कोलकाता के खुबसूरत जगहों पर की गई हैं। यह एक पीरियड फिल्म हैं जो बंगाली संस्कृति के आधार पर बनाई गई हैं।




फिल्म के डायरेक्टर हैं पार्थ सारथी मन्ना जिनकी 2 बंगाली फीचर फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई हैं। साल 2019 में आई इनकी फिल्म होप, मामी फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीत चुकी हैं। इस फिल्म में निकिता घाग के अलावा बृजेश सिंह यादव ,चित्राली दासऔर सत्यहारी मोंडल भी हैं। फिल्म को सिनेमावाले प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा हैं।

No comments:

Post a Comment