Monday, 30 September 2019

सुप्रसिद्ध गायक सुदेश भोसले की महानायक अमिताभ बच्चन के साथ खास मुलाकात, सुनहरी यादों को किया याद


गायक सुदेश भोसले का ड्रीम प्रोजेक्ट और उनका न्यू ब्रांड  'ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़'  हाल ही में लाँच किया। यह खबर जब से उन्होंने अपने फैन्स के साथ  साझा की हैं तब से उन्हें बड़ी तादाद में बधाइया मिल रही है।  अब इसमें और एक नाम शुमार हो गया है, वह नाम और किसी का नही बल्कि महानायक अमिताभ बच्चन का है। सुदेश भोसले और अमिताभ बच्चन की मुलाकात जुहू के जनक बंगले में हुई।

इस पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए सुदेश जी ने कहा, "अमिताभ जी से मिलना मेरे लिए बहुत अमूल्य अवसर था। वैसे, हम हमेशा कार्यक्रमों के जरिये मिलते रहते हैं, लेकिन कई दिनों के बाद मुझे उनसे  फुरसत से बात करने का अवसर मिला।" मुलाकात के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "एक सुपरस्टार होने के बावजूद, वह मेरे और मेरे कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ करना नहीं भूलते हैं, और विशेष रूप से, अमिताभ जी जिन्होंने पिछले छह वर्षों से मेरे जन्मदिन पर रात १२:०१ बजे मुझे बधाई दी है। मैंने उन्हें मैंने बनाये कुछ रेखाचित्र दिखाये। इस मुलाकात में पुरानी यादे  ताज़ा हुई, इस मुलाकात में बिताये उन क्षणो को मैं कभी भूल नहीं सकता। मैंने अमिताभजी से  मेरे नये स्टूडियो को भेट देने और हमारे संगीत कार्यक्रम को आशीर्वाद देने के लिए अनुरोध किया है। मुझे आशा है की उनसे अगली मुलाकात मेरे ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़ में जल्द होगी , मुझे उस पल का बड़ी उत्सुकता से इन्तजार है !

सुदेश भोसले ने प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के साथ गाया और संजीव कुमार के लिए आवाज़ दी। लेकिन 1969 रिलीज़ फिल्म 'हम' में 'जुम्मा चुम्मा दे दे' अमिताभ बच्चन के आवाज में गाने के बाद उन्हें खासी लोकप्रिय मिली।

Saturday, 28 September 2019

जागतिक बधिर दिनाच्या निमित्ताने जोश फाऊंडेशन आणि मिठीबाई विद्यालयाच्या विद्यार्थ्यांची एकता आणि सामाजिक समानता दर्शवणारी मानवीय साखळी



डॉ. जयंत गांधी व ऑडिओलॉजिस्ट-स्पीच थेरपिस्ट देवांगी दलाल यांची जोश फाऊंडेशन ही स्वयंसेवी संस्था आणि  क्षितिज, एसव्हीकेएमच्या मिठीबाई कॉलेजचं आंतरराष्ट्रीय इंटरकॉलेजिएट कल्चरल फेस्टिव्हल दिव्यांगांसाठी आयोजित उपक्रमासाठी एकत्र आले. हा उपक्रम 'जागतिक बधिर दिना' च्या निमित्ताने आयोजित केला गेला होता. एकता आणि सामाजिक समानता दर्शवण्यासाठी सामान्य आणि जोश फॉउंडेशनच्या  विद्यार्थ्यांनी हातात हात धरून एक मानवी साखळी तयार केली होती. प्रसंगी अभिनेता जॉनी लीव्हर आणि रोहित रॉय यांनी उपस्थित राहून या कार्यक्रमास आपला पाठिंबा दर्शविला.

विलेपार्ले येथील जशोदा रंग मंदिर येथे देवांगी दलाल आणि जोश फाऊंडेशनच्या टीमने १० लाख मूल्याचे श्रवणयंत्रे मुलांना दान केले. या कार्यक्रमामध्ये  ४०० हून अधिक विद्यार्थ्यांचा सहभाग होता, ज्यामध्ये संपूर्ण मुंबईतील बधिरांसाठी विविध शाळांमधील १५० हून अधिक मुले एकत्रित आली होती. श्रवणविषयक अशक्तपणा अशा स्थितीस संदर्भित करते जे लोक ऐकण्यास आंशिक किंवा संपूर्ण असमर्थ असतात. भारतात कर्णबधिरतेचे  प्रमाण बर्‍यापैकी लक्षणीय आहे आणि सध्या सुमारे २० लाख मुले दररोज याला सामोरे जात आहेत.

अश्या ह्या उपक्रमाला अजून सामर्थ्य मिळो.

Friday, 27 September 2019

एक सौंदर्य प्रतियोगिता, जो है सबसे अलग!

महिलाओं के सशक्तिकरण और कुछ कर दिखाने के लिए उन्हें मंच उपलब्ध कराने के मक़सद से शुरू किये गये इंडिया ब्रेनी ब्यूटी 2019 एक बार अपने शानदार अंदाज़ में लौट आया है,‌ जिसके फ़िनाले ने‌ लोगों के बीच अपनी अलग ही छाप छोड़ी.
फ़्लोरियन फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन वर्ली के नेहरू सेंटर के जेड बॉलरूम में किया गया था. इसकी शुरुआत का श्रेय जाता है इसकी अध्यक्ष अर्चना जैन और ट्रस्टी राबिया पटेल को. इस सौंदर्य प्रतियोगिता की संकल्पना इन दोनों ने ही की थी.

इंडिया ब्रेनी ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता को सभी क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनानेवाली सौंदर्य प्रतियोगिता के तौर पर देखा जाता है. इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि इसमें किसी शख़्स का वजन, उसकी ऊंचाई और उसकी भाषा को लेकर कोई बाधा नहीं पेश आती है. अर्चना कहती हैं, "इस सौंदर्य प्रतियोगिता का लक्ष्य इच्छुक महिलाओं के निजी और प्रोफ़ेशनल विकास में पूरा सहयोग देना और लोगों की भलाई के‌ लिए अपना अहम योगदान देना है. फ़्लोरियन फ़ाउंडेशन का मक़सद महिलाओं का सशक्तिकरण और उ‌नके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है."
राबिया ने कहा, "ख़ुद पर यकीन रखो. आप ख़ुद के बारे में जितना सोचते हो, उससे कहीं ज़्यादा बहादुर होते हो और आपने जितनी कल्पना की होती है, आप उससे कहीं ज़्यादा क़ाबिल होते हो." उधर अर्चना का कहना है, "आप दूसरों को इस बात का फ़ैसला मत करने दो कि आप क्या नहीं कर सकते हो. दूसरों की सीमित बातों से आप अपनी सीमाएं मत तय कीजिए. आप ख़ुद पर शंका करना छोड़ दोगे, तो आप वो सब हासिल कर‌ सकते हैं,‌ जिसके बारे में आपने‌ कभी नहीं सोचा होगा."
इस कार्यक्रम के ख़ास मेहमानों में मिकी मेहता, डॉली ठाकोर, डॉ. अनील मुरारका, बरखा नांगिया, अफ़ीफ़ा नाडियादवाला, एलेगेंट मार्बल्स के राकेश अग्रवाल, आईबीजी ग्रुप के अध्यक्ष विकास मितरसेलेन और ग्लोबल वेलनेस ब्रांड एम्बैसेडर डॉ. रेखा चौधरी और अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं. भारी दिल से अर्चना और राबिया ने कहा, "हमें ऐसी बुरखा परस्त औरतें भी मिलीं, जिन्होंने रोते हुए बताया कि पर्दे और बुरखे में रहकर भी वो बहुत कुछ कर सकती हैं." इस कार्यक्रम को होस्ट किया था सिमरन आहूजा ने‌.
उल्लेखनीय है कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता की हरेक प्रतिभागी का एक विशेष पोर्टफ़ोलियो तैयार किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें डिज़ाइनर कपड़े पहनने का मौका मिलेगा और साथ ही उन्हें इंडस्ट्री के जानकारों की तरफ़ से ग्रूमिंग और स्टाइलिंग टिप्स भी मिलेंगे.
इतना ही नहीं, विजेताओं और बाक़ी फ़ाइनलिस्ट्स को विभिन्न तरह के उचित मंचों पर अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका भी दिया जाएगा. समाज के लिए रोल मॉडल बनने और अपनी अलग पहचान बनाने‌ की इच्छुक महिलाओं को इंडिया ब्रेनी ब्यूटी ग्लैमर और शोहरत की दुनिया में एक अलग मकाम बनाने में पूरी मदद करेगा.    

Thursday, 26 September 2019

Immortal Milo Na Tum is a sure shot chartbuster – Govinda

With the whole new music remake scene taking over, the latest music video remake on the block is Hitendra Kapopara’s Milo Na Tum, sung and composed by Gajendra Verma, also starring the singer-composer along with actor Tina Ahuja. Tina’s father, superstar Govinda made his presence felt to support his daughter’s latest project!


Govinda avers, “Apart from Tina, I knew singer-composer Gajendra Verma, director Aman Prajapat and producer Hitendra Kapopara from before. I knew that the project will be a good one. But, I admit, when I saw the video, I was floored. Milo Na Tum is diametrically different from the albums you see on the television today. Most of them are so similar that they could well belong to the same family.

Milo Na Tum is an immortal classic with evergreen lyrics and a sure shot chartbuster. The video is international. The performance is good and the song and composition grows on you. Hitendra Kapopara has not scrounged on the budgets. He has also styled project very well, and the styling comes across effortlessly. Tina looks very good and has performed very well. I am not saying this just as a father.”

It is not an unknown fact that Govinda has been a part of the film fraternity for over three decades. He has also worked with the who’s who of the industry. All these experiences have helped him in his career. I only involve myself with quality projects, says the superstar as he eagerly looks forward to the success of Milo Na Tum…

रीना नाईक की भक्तिमय कलाकृतियों 'ब्रास इम्प्रेशन्स' की अनूठी प्रदर्शनी


मुंबई के प्रख्यात नेहरू सेन्टर आर्ट गॅलरी में आयोजित कलाकार रीना नाईक की अद्भुत कला कि में ज्येष्ठ शास्त्रीय म्यूजिशन तौफ़ीक कुरेशी मुख्य अतिथि तौर पर और भरत दाभोलकर, गायिका मधुश्री, रॉबी बादल,अर्झन खंबाट्टा,अभिनेत्री रेहा खान,ऑडिओलॉजिस्ट -स्पीच थेरपिस्ट देवांगी दलाल, अनुशा श्रीनिवासन अय्यर, गीतिका वर्दे  कुरेशी,अमेया नाईक,  गौतम पाटोळे, अमर संघम इन्होने भी यहां पर अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज़ करायी। जोश फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ इस प्रदर्शनी में शिरकत की।

 ब्रास का रंग और सकी आकृतियों ने हमेशा से ही रीना नाईक को आकर्षित किया है। रीना ने ईश्वरीय शक्ति को दर्शानेवाली १४ ख़ूबसूरत कलाकृतियों को जीवंत रूप प्रदान किया है, जिसकी प्रदर्शनी देखने का मौका जल्द ही सभी को मिलेगा। दूसरे शब्दों में रीना नाईक द्वारा पेश किये जा रहे 'ब्रास इम्प्रेशन्स' आपके दिलों में एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब साबित होगा।

बांसुरी बजाते हुए कृष्ण, कालिया नाग  के सिर पर खड़े युवा गोविंदा, शंख में विराजमान गणेश, गुलाब की पंखुड़ियां उनकी भक्तिमय कलाकृतियों का अभिन्न अंग हैं। ये कहना कतई ग़लत नहीं होगा कि रीना नाईक के कैनवस पर ईश्वर जीवित हो उठते हैं।

रीना आर्टदेश फाउंडेशन के साथ सीईओ के रूप में काम करने के साथ वह कलाकार प्रोत्साहित कर और कला की विरासत को आगे ले जा रही है। वे सरकारी विकास परियोजनाओं में एक प्रमुख भूमिका निभाती हैं। रीना कहती हैं, "मुझे ब्रास का रंग और उसकी आकृतियां बहुत पसंद हैं। ये एक बेहद पवित्र किस्म का धातु है और उसकी बनीं आकृतियां अमर हो जाने का माद्दा रखती हैं। ये कलाकृतियां हमारे द्वारा पूजे जानेवाले विभिन्न भगवानों की वास्तविक झलक पेश करती हैं।" ग़ौरतलब है कि रीना एक पूर्व एचआर प्रोफ़ेशनल रह चुकीं हैं, जिन्होंने अपने दिल की सुनीं और कला के क्षेत्र में क़दम‌ रखा।"

 तैलीय रंगों के साथ हाइपर रियलिज़्म की शैली अपनाने वाली रीना कहती हैं, "ये प्रक्रिया काफ़ी आसान है। मैं कोरे कैनवस पर पेंसिंल का इस्तेमाल किये बग़ैर ब्रश का इस्तेमाल करती हूं।" उनका कहना है कि वो बस भगवान द्वारा बख़्शे गये हुनर का इस्तेमाल कर रही हैं। वो कहती हैं, "मैं अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बहने देती हूं और उसे कैनवस पर उतार देती हूं। मैं बस इतना करती हूं कि मेरा रास्ता बिल्कुल सही हो।" किसी कलाकृति की डिटेलिंग के मुताबिक उसे पूरा करने में १५ महीने तक का समय लग जाता है।

रीना का ये सफ़र इतना आसान नहीं था। एक हादसे का शिकार होने के बाद वो कार्पल टनल सिन्ड्रोम का शिकार हो गयीं और ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें अपने दायें हाथ का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी थी। रीना कहती हैं, "मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे कला के क्षेत्र में मेरा करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गया है। कुछ महीनों की थेरेपी के बाद मैं ठीक हो गयी और मैंने फिर से चित्र बनाने की शुरुआत कर दी।" ख़राब तबीयत और बार-बार अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बावजूद उन्होंने इस प्रदर्शनी में दिखाये जानेवाले १५ में से १४ कलाकृतियां पूरी करने में कामयाबी पायी।

बता दें कि रीना नाईक आर्टदेश फ़ाउंडेशन से बतौर सीईओ जुड़ी हुईं हैं और जो तमाम कलाकारों और उनकी कलाकृतियों को प्रमोट करने में यकीन रखती हैं।

आपको इस अनूठी प्रदर्शनी में ज़रूर शिरकत करनी चाहिए, जहां आपको ब्रास से बनीं भगवान की मूर्तियों की वास्तविक झलक पेश करनेवाले तैल चित्रों का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि 'ब्रास इम्प्रेशन्स' आर्टिस्ट रीना नाईक की पहली सोलो प्रदर्शनी है, जिसके जरिए उनके १४ पेंटिग्स का‌ मुज़ाहिरा किया जायेगा। यकीनन, ये एक देखने लायक प्रदर्शनी है! यह प्रदर्शनी अन्य कलाप्रेमियोकें लिये ३० सितंबर तक खुली रहेगी।  

Wednesday, 18 September 2019

Aslam Khan's 'Fitte Muh' To Feature Vin Rana & Angela Krislinzki


Ishna Production and Entertainment present Fitte Muh, a hindi-punjabi hip hop fusion track, produced by Anuradha Singh and Pritesh Zatakiya, co-produced by Danishh Kak while the music video production is by Fusion Event Planning. Directed by Aslam Khan, an actor turned director known for his histrionics in films like Nayee Padosan, Welcome Back, Rafoo Chakkar and Sony SAB’s show Dil Deke Dekho among others, is back with this melodious track!

Set to voice by award winning female playback singer Jyotica Tangri of ‘Pallo Latke’ fame and Indo-Canadian hip-hop sensation Ishq Bector, Fitte Muh is composed by DH Hrmony and its stellar music video features Indian actor-model Angela Krislinzki of ‘1921’ fame and popular TV star Vin Rana.

Vin Rana, who has made his mark on the Indian television scene with shows like Star Plus’s Mahabharat and Ek Hasina Thi, is currently portraying Poorab Khanna in Zee TV's soap opera Kumkum Bhagya and Kapil in Colors TV's Kavach... Maha Shivratri, a supernatural thriller.

On working with Angela Krislinzki and Vin Rana, Aslam Khan professed that they have been brilliant. “This song needed Angela and Vin only. They have performed really well on this track. It has been a wonderful experience,” he added.
 
Fitte Muh is Aslam Khan’s twenty-sixth directorial venture. On being asked about his success as a director and what he felt different about working in front and behind camera, he expressed “Adhure Adhure was a chartbuster. Also, about the on-camera and off-camera bit, both are fantastic! I have realized because I am now working behind the camera. Just because I have been an actor myself, I know about all the nuances a director should take care of.”

There goes a saying, ‘All’s well, that ends well’. “The video has turned out to look very appealing,” summed up Aslam Khan.

Tuesday, 10 September 2019

DIFFERENT STROKES! NEETU CHANDRA, PREETI JHANGIANI, PARVIN DABAS & TINA AHUJA INAUGURATE NOTED ARTIST SANJUKTA ARUN’S SHOW IN AID OF CPAA

As she sits by her window, the sea simply waves to her. Cresting on the soothing sound of the waves, Sanjukta Arun’s works captures the myriad moods of Nature on to the blank canvases, bringing to life, the brilliant blooms, the unstoppable waves, the green covers… Sanjukta captures the essence of life emerging from the sea’s love-play with the skyscrapers in her latest exhibition, Sangam, which also happens to be her 45th exhibition across India and the globe.

The inauguration of Sanjukta Arun’s show saw a bevy of celebrities and artists who walked in to cheer the noted artist and the children from CPAA. Actors Neetu Chandra, Preeti Jhangiani, Parvin Dabas and Tina Ahuja, Audiologist-Speech Therapist Devangi Dalal, Anita Peter of CPAA, lensman Pradeep Chandra, artists Padmanabh Bendre, Devyani Parikh, Madhusudan Kumar, Ami Patel and Amisha Mehta among others were spotted at the do. Children from CPAA, between the ages of 8 to 14, were involved in a unique workshop, prior to the inauguration, where Sanjukta Arun was seen guiding the brave-hearts on how to unleash their imagination on canvas through sketch and colours. It was a treat to watch the children at work, against a backdrop of 16 large format works by Sanjukta, created with multiple layers of brush strokes, knife work, stippling work and texture. Interestingly, the proceeds from Sangam will go towards the well-being of children from Cancer Patients Aid Association [CPAA].

पाइपिंग हॉट रेस्ट्रो बार में 'मिलो न तुम' के लॉन्च के मौके पर मीडिया से रू-ब-रू हुए सुपरस्टार गोविंदा, टीना आहूजा, कम्पोजर गजेंद्र वर्मा, निर्माता हितेंद्र कपोपारा


नये-नवेले मल्टी-स्पेशियालिटी रेस्टो-बार पाइपिंग हॉट ने अभिनेत्री टीना आहूजा, सिंगर/कम्पोजर गजेंद्र वर्मा, निर्माता हितेंद्र कपोपारा, सबके चहेते गोविंदा, म्यूज़िक वीडियो डायरेक्टर अमन प्रजापत को शानदार अंदाज में होस्ट किया, जहां सभी ने बेहतरीन किस्म के रीमेक गाने 'मिलो न तुम' को लेकर मीडिया से बात की। इस गाने में सुपरस्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ख़ुद गजेंद्र वर्मा के अपोज़िट  एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगी!

इस बेहतरीन वेन्यू में सभी मेहमानों और प्रेस के लोगों को अन्य व्यंजनों के अलावा स्वादिष्ट स्नैक्स और वेलकम ड्रिंक का स्वाद चखने को मिला। आजकल गानों के रीमेक का चलन काफ़ी बढ़ गया है। इसी कड़ी में अब डायमंड जुबली हिट फ़िल्म 'हीर रांझा' के एक गाने का नाम भी जुड़ गया है। 'मिलो न तुम' का निर्माण किया है हितेंद्र कपोपरा ने जबकि इसे रीकम्पोज़ किया और गाया है गजेंद्र वर्मा ने। सऊदी अरब के ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किये गये 'मिलो न तुम' वीडियो का निर्देशन किया है अमन प्रजापत ने। उल्लेखनीय है कि कास्ट और क्रू के लिए इस गाने की‌ शूटिंग करना बेहद ख़ुशनुमां अनुभव साबित हुआ।

शूट के लोकेशन पर मौजूद रहकर अपनी बेटी टीना आहूजा का हौसलाअफ़जाई करने पहुंचे गोविंदा ने कहा, "ये मेरी ख़ुशकिस्मती है कि मुझे अपनी बेटी को इतने शानदार अंदाज़ में शूटिंग करते देखने का मौका मिला। पूरी टीम की तरह ही इस वीडियो के लिए उसने भी काफ़ी मशक़्क़त की है, जिसका नतीजा सबके सामने है।"

इससे बड़ी बात भला और क्या हो सकती है कि कम्पोज़र ख़ुद ही लूप पर हो! बेहद उत्साहित नज़र आ रहे गजेंद्र वर्मा ने आगे कहा, "मुझे अपने ही गाने से इश्क़ हो गया है, जिसे मैंने लूप पर रखा हुआ है। टीना जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने के साकार होने से कम नहीं था।" वहीं टीना ने कहा, "रेगिस्तान में शूटिंग करना इतना आसान काम नहीं होता है, मगर जब आप देखते हैं कि आपके गाने पर विभिन्न देशों के लोग थिरक रहे हैं, तो आप में भी जोश भर जाता है।"

पाइपिंग हॉट रेस्तरां विले पार्ले में स्थित है, जो इस गाने के लॉन्च के लिए एक उत्तम वेन्यू साबित हुआ। इस रेस्तरां की ख़ासियत है कि यहां शहर की तमाम ख़ासियतों के मुताबिक व्यंजनों का सेवन किया जा सकता है। यहां इंडियन, पैन एशियन और कॉन्टीनेंटल फ़ूड के अलावा मुम्बईकरों की फ़ेवरिट और मुंह में पानी लानेवाली स्वादिष्ट पाव-भाजी फॉन्डू, वड़ा-पाव फॉन्डू आदि भी उपलब्ध हैं। नॉन-वेजीटेरियन लोगों के लिए यहां पर कीमा-पाव फॉन्डू भी मिलता है।

स्वादिष्ट खान-पान और जश्न के बीच हितेंद्र कपोपारा ने कहा, "मक़सद इस गाने को एक अलग आयाम देना था, इसका ऑडियो पहले से ही सुपरहिट है। ऐसे में हम चाहते थे कि इसका वीडियो भी उतना ही शानदार बने। यही वजह है कि हमने लोकेशन के तौर पर दुबई को चुना। गजेंद्र किसी रॉकस्टार से कम‌ नहीं है और टीना में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आज की तारीख़ में रीमेक्स को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और लोगों पर उनका प्रभाव भी जबर्दस्त होता है।"

Monday, 9 September 2019

Veteran singer Asha Bhosle brought in her 86th birthday in Dubai, at Asha’s, amidst family and fans. Interestingly, she celebrated her birthday after a hiatus of 17 years! Ask about her birthday wish and she says, “Main chahti hoon ki duniya ke sab gareeb ameer ban jayen!” Check out the adjacent pictures!

Monday, 2 September 2019

Author Aabid Surti's latest book launched by Director Sriram Raghavan Shridhar Raghavan, Rajshri Deshpande, Gurmeet Chowdhary, Atul Kasbekar and Annie Zaidi at Aabid Surti's Sufi - The Invisible Man Of The Underworld book launch



Mumbai-based National Award Winning author Aabid Surti, who among many other things is also an incisive environmentalist and accomplished artist, is back in full force. The author of many bestselling books, some of which have even courted controversy, has revisited one of his autobiographical tomes titled 'Sufi – The Invisible Man of The Underworld' and updated it to make it more current. Sriram Raghavan, Shridhar Raghavan and Annie Zaidi were present at the launch.

“Sufi,” begins Surti, “is the story of two boys who grew up in the 60s and 70s’ Mumbai’s infamous Dongri area. The first of them, Iqbal Rupani rises through the ranks to crown himself underworld kingpin, on one hand, and becomes extremely pious, on the other hand. While he through his puritan stance becomes well-known as ‘Sufi’, the story catches up with the other boy-turned-man, Aabid Surti, that’s me as well,” avers the master story-teller with a smile.  



The real story of the two boys who start at the same line and then flow so divergently away in life, is one of massive scale and told by one of India’s beloved wordsmiths. “The changes have been made to make the story flow better, and to edit out dated legal information,” Surti informs.

Speaking about Surti, popular filmmaker Sriram Raghavan states, "As I got pulled into the book I wondered if all that he was saying was fiction or could it be real? It actually felt like a fascinating Eastman colour movie that he had mounted."

Well-loved scriptwriter Shridhar Raghavan said that he has known Surti since he was 8 years old. "When I first met him he was the 40 year old creator of Bahadur and I was a fascinated 8 year old, and today the tables have turned. I am a 40 year old while he feels like an energetic 8 year old."

Mentioning that he seared through the book yesterday in a single seating, he exults how Sufi is "a fascinating chronicle of a Bombay of prohibition and gold smuggling, of Haji Mastan growing up and Dawood, still a toddler."

Noted writer Annie Zaidi says simply that, "I started reading Sufi yesterday and it's completely unputdownable."

Worth a read, wouldn't you agree?