Friday, 31 May 2019

AMITABH BACHCHAN BLESSES POWER WOMAN SMITA THACKERAY’S MUKKTI CULTURAL HUB, FILM FRATERNITY EXTENDS SUPPORT


Amitabh Bachchan, Aditi Redkar Thakceray, Smita Thackeray and
 Rahul Thackeray
 at
 Smita Thackeray's Mukkti Cultural Hub in Model Town,
 Andheri West (1)

After having relentlessly worked towards the causes of Women Empowerment, HIV-AIDS Awareness, LGBTQ Rights, Environment Protection and such others, Power Woman and Social Activist Smita Thackeray is now on a mission to propagate Art and Culture. Owing to the dearth of cultural hubs in the Western suburbs of the city, Smita Thackeray's the Mukkti Cultural Hub in Model Town, Andheri West, where Art in the form of dance, music, paintings and performance can be practiced and showcased, comes like a breath of fresh air.

While Mega Star Amitabh Bachchan gave his blessings to the Mukkti Cultural Hub, filmmakers and celebrities of the likes of Rakeysh Om Prakash Mehra, Sonu Nigam, Shekhar Suman, Gautam Rode, Pankhuri Awasthy, Makarand Deshpande, Ila Arun, Dolly Thakore, Guneet Monga, Indra Kumar, Archana Kochhar, Manyata Dutt, Neeraj Kabi, Mohomed Morani, Lucky Morani, Onir, Ramesh Taurani, Rekha Chaudhari, Sangeeta Ahir, Shiamak Davar, Ajay Kapoor, Sanjay Chhel and many others walked in hordes to extend their support Smita Thackeray and her team.     


Enthused Smita Thackeray, “Andheri does not have many multi-use spaces for artistic and cultural expression. This World Culture Day week, we have added a new vantage point in the form of the Mukkti Cultural Hub in Model Town, Andheri West, that will cater to the needs of people in Performing Arts and we are hoping for it become the hub of entertainment in the suburbs. I am overcome with felicity today that Shri Amitabh Bachchan and the rest of the film industry has come forward to support me in this cause.”

Mukkti Cultural Hub has an auditorium capable of accommodating 378 people, 680 sq. ft. of  workshop space, 1000 sq. ft. of open terrace space, a 2500 sq. ft. dance studio. Every detail is taken care of, not just infrastructurally, but also ideologically, by providing State of The Art equipment, alongside wheelchair accessibility in all spaces. Mukkti Cultural Hub is hoping to become a junction of intersection for a wide variety of artistic and intellectual pursuits, pulling in diverse crowds through its doors.

Thursday, 30 May 2019

पर्यावरण दिवस से पहले दीया मिर्ज़ा और आसिफ़ भामला ने गाने #HawaAaneDe के लिए किया शूट

 प्रदूषित हवा के ख़िलाफ़ भामला फ़ाउंडेशन और फिल्म से जुड़ी शख्सियतो की अनोखी पहल है #HawaAaneDe गाना

भारत सरकार के तहत आने वाले  पर्यावरण मंत्रालय  भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र की गुडविल ऐम्बैसेडर दीया मिर्ज़ा और भामला फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ़ भामला ने एक विशेष गाने का निर्माण किया है. इस गाने की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसे पर्यावरण के स्वस्थ तरीके से देखभाल के लिए बनाया गया है, जो संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे के तहत भी आता है. इसे बांद्रा स्थित सेस्ट ला वीए में शूट किया गया.

हवा से पैदा होनेवाले प्रदूषण को 'साइलेंट किलर' माना जाता है जो रोज़ाना हज़ारों लोगों की जान ले लेता है. ये अब दुनिया भर में एक चिंता का विषय बन गया है. इसका प्रमुख कारण है प्राकृतिक ईंधन का इस्तेमाल जो हवा को प्रदूषित करने में बेहद अहम भूमिका निभाता है. प्रदूषण का फ़ैलना कोई नई बात नहीं है और ये बेहद जानलेवा भी साबित होता रहा है. इस पर काबू पाने में हम अब तक नाकाम रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र संगठन (UNO) के मुताबिक, जहरीले प्रदूषण के चलते 4.2 मिलियन लोगों की मौत असामायिक तौर पर हो जाती है. 

#HawaAaneDe वीडियो को दीया मिर्जा ने टीज़ किया जिसे उन्होंने स्वानंद किरकिरे  के साथ शूट किया है. कई कलाकारों से सुसज्जित इस वीडियो  गाने को स्वानंद किरकिरे ने लिखा है. स्वानंद किरकिरे एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार हैं. इस गाने में शान, शंकर महादेवन, विशाल ददलानी, सुनिधि चौहान और आयुष्मान खुराना की आवाज़ें सुनाई देंगी. इस गाने को बनाने की पहल भामला फ़ाउंडेशन की तरफ़ से की गयी है.

भामला फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ़ भामला ने इस खास मौके पर कहा, "मनोरंजन जगत के कई लोगों ने इस मसले पर भामला फ़ाउंडेशन को अपना सहयोग दिया है ताक़ि माहौल में तब्दील लाई जा सके और हमारे बच्चे ऐसी हवा में सांस ले सकें जिससे उन्हें भविष्य में कोई हानि न हो. इससे पहले कि ये दूषित हवा हमें मार दे, ज़रूरी है कि हम फौरन कुछ करें."

भामला फ़ाउंडेशन ने पिछले साल 
#BeatPlasticPollution नामक एक गाना जारी किया था जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गयी पहल बीट प्लास्टिक पोल्यूशन के तहत जारी किया गया था. नाम के अनुरूप प्लास्टिक के इस्तेमाल को काबू करने के लिए क्रिएट किया गया. ये गाना काफ़ी वायरल हुआ था और इस गाने ने लोगों का खासा ध्यान आकर्षित भी किया था.

ग़ौरतलब है कि भामला फ़ाउंडेशन पहले भी पर्यावरण के लिए कई तरह की पहल करता रहा है जिसमें पौधारोपण जैसे अभियान भी शामिल हैं. इस तरह की अनोखी पहल को हमारा सलाम !

Wednesday, 29 May 2019

Rajkummar Rao, Asif Bhamla, Shaan & Saher Bhamla at the shoot of Bhamla Foundation's anti air pollution anthem #HawaAaneDe





#BeatPlasticPollution एंथम 'टिक टिक प्लास्टिक' की अपार सफलता के बाद अब एक और प्रदूषण विरोधी गाना #HawaAaneDe लॉन्च किया जायेगा । इस गाने में एक्टर राजकुमार राव, सिंगर शान, भामला फ़ाउंडेशन के आसिफ़ भामला और सहर भामला का साझा प्रयास नज़र आएगा। ये सभी अंधेरी वेस्ट स्थित एक स्टूडियो में प्रदूषण-विरोधी गाने #HawaAaneDe की शूटिंग के वक्त साथ नज़र आए।

राजकुमार राव और शान ने गाने की शूटिंग के दौरान ये प्रण लिया कि वो वायु प्रदूषण को दूर करने के प्रयासों में अपना पूरा सहयोग देंगे।
बगल में लगीं तस्वीरें देखें !

Monday, 27 May 2019

५ वे इंस्पायर पुरस्कार समारोह की शोभा बढाई सोहा अली खान ने।

Soha Ali Khan & Siraj Sagar Jondhale at 5th Inspire Awards,
JK Banquets, Prabhadevi 

जोंधले एजुकेशनल ग्रुप का एक हिस्सा 'एस्ट्रोवर्ल्ड एक्जिबिशन' पिछले 75 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अभिन्न रहा है। एस्ट्रोवर्ल्ड की शुरुआत श्रीमती सिराज सागर जोंधले, एंजल कार्ड रीडर और साइकिक हीलर द्वारा की गई है, जो पिछले 5 वर्षों से एक आध्यात्मिक, होलिस्टिक और वेलनेस इन मुददो को ध्यान में रखकर इस पुरस्कार का आयोजन कर रही है।

जेके बैंकेटस वर्ली ,यहाँ  इस पुरस्कार का ५वाँ संस्करण संपन्न हुआ, जिसमे प्रख्यात अभिनेत्री सोहा अली खान के हाथो इस वर्ष  विजेताओं सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार समारोह में अम्बाडनया  एंटरटेनमेंट के एमडी, गीतांजलि राव और सीईओ प्रभाकर शेट्टी भी मौजूद थे। इससे पहले के संस्करण में महेश मांजरेकर, दिव्या दत्ता, रिमी सेन, मानिनी डे मिश्रा जैसी हस्तिया शामिल थी।

इन्स्पायर प्रमुख सिराज जोंधले ने कहा, ''एस्ट्रोवर्ल्ड एक्जिबिशन'के आयोजन के पीछे का मकसद जनता के बीच एक पूल का निर्माण करना  जिसके जरीये आध्यात्मिक और सर्व समुदाय के लोगों को जोड़ना , उन्हें एक साथ लाना, उनका मार्गदर्शन करना और उन्हें सही विशेषज्ञों से जोड़ना, आध्यात्मिक, होलिस्टिक साइंस और वैकल्पिक उपचारों के बारे में जागरूकता पैदा करके जनता के जीवन में सार्थक परिवर्तन लाना है। ” 

मंच पे सन्मानित हुए अनेक पुरस्कार विजेताओ मे से एक विजेता, लेखक-निर्देशक और जीवन प्रशिक्षक अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने कहा, "जीवन कोच के रूप में सामुदायिक कार्य के लिए पुरस्कारित करना बहुत सम्मान की बात है। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने अपने समुदाय में किसी के जीवन को बेहतर बनाने में मदद की है। "

प्रख्यात वास्तुशास्त्र और वास्तुविशारद बसंत आर. रासीवासीया  को वास्तु विज्ञान के योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया । उन्होंने कहा, “वास्तु एक बेहद जटिल विषय है। किसी भी व्यक्ति के लिए क्या अच्छा है और क्या अच्छा नहीं है, इसका सही-सही वर्णन करने के लिए, हमारे प्राचीन विज्ञान का समग्र ज्ञान होना आवश्यक है। मुझे यह पुरस्कार प्राप्त होने पर गर्व है।"

Saturday, 25 May 2019

FOR THE FIRST-TIME EVER, HISTORY-IN-THE-MAKING IN 90 YEARS INDIAN OSCAR ACADEMY SELECTION JURY MEMBER UJWAL N NIRGUDKAR COORDINATES OSCAR ACADEMY PRESIDENT JOHN BAILEY VISIT TO INDI


Ujwal N Nirgudkar, the first Indian to be on the Oscar Academy 
Selection Jury, announces Oscar Academy President John Bailey's first visit to India 
Uj
wal N Nirgudkar, the first Indian to join the Oscar Academy as a member-at-large, has made India proud in more ways than one.
Now, he is adding another feather to his overcrowded cap and making Indian entertainment industry shine with pride.

For the unordained, Ujwal N Nirgudkar is a member of the Academy of Motion Picture Arts and Sciences joining the class of 2017 along with other Indian members such as Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Salman Khan, Irrfan Khan, Aishwarya Rai, Priyanka Chopra and Deepika Padukone and the only jury member from the technical side.

This May 24-26, Nirgudkar is officially coordinating the Oscar Academy Award President John Bailey along with his wife, Academy Governor Carol Littleton’s visit to India.

Enthused Ujwal N Nirgudkar, “This is the first time in the last 90 years that an Academy President will be visiting India. We are really looking forward to this visit and we hope that the same will strengthen India’s international relations.”

Excited that the technically-sound and amazing visionaries in Bailey and Littleton, are as excited about the treasure-trove of Indian cinema with its unending regional myriad hues, Nirgudkar hopes to acquaint them with the same and go home enriched.

The agenda begin with the Power Couple being the Chief Guests at the  56th Annual Edition of State Awards For Marathi Cinema, as well as meeting and interacting with the Hon. Chief Minister of Maharashtra, Shri Devendra Fadnavis and the Education & Cultural Minister of Maharashtra, Shri Vinod Tawde; visiting the National Museum of Indian Cinema at the Films Division; conducting a Master Class on The Art of Hollywood – The Interplay of Cinematography and Film Editing; interacting with students from film schools at Films Division organized by the Government of Maharashtra; attending a FICCI dinner; attending press conferences in Mumbai and New Delhi; meeting the Information & Broadcast Minister and the Chief Secretary, Information & Broadcast Ministry in Delhi over the span of five days.

Nirgudkar has ensured that the one beautiful moment that Bailey wished for is taken care of without the pressures of being in the limelight. He has created time for the couple to spend time to visit the Taj Mahal, the unique colossal and enduring monument to love. Moments to take home indeed!

बॉलीवुड हस्तियों ने किया पद्मश्री महेंद्र कपूर चौक का अनावरण

  प्रसिद्ध पार्श्वगायक पद्मश्री महेंद्र कपूर के सम्मान में हाल ही में टर्नर रोड, सेंट मार्टिन्स रोड, बांद्रा वेस्ट के जंक्शन पर बने 'चौक' का अनावरण बाॅलीवुड अभिनेता जितेन्द्र, सुरेश वाडकर, जॉनी लीवर, उदित नारायण, दीपा नारायण, और मधुश्री के हाथो हुआ | महेंद्र कपूर के बेटे रुहान महेंद्र कपूर, बहु नीरजा रूहान कपूर, और पोते सिद्धांत कपूर इस मौके पर उपस्थित थे। महेंद्र कपूर के परिवार के सदस्य, शुभचिंतक और अन्य लोगों ने भी इस शुभ अवसर पे इक्ट्ठा होकर इस लम्हें को और भी यादगार बना दिया।

स्वर्गीय महेंद्र कपूरजी की उन गिने-चुने गायकों में गीनती होती है जो हिंदी फिल्म संगीत स्वर्ण युग में हावी थे। जैसे मुकेश जो राज कपूर की आत्मा कहलाते थे, वैसे ही महेंद्र कपूर जो मनोज 'भारत' कुमार की आवाज़ थे, उन्होंने मनोज कुमार की फिल्मो के लिए देशभक्ती पे बने गाने गाये थे। जिसमे उपकार फिल्म से "मेरे देश की धरती" रोटी कपडा और मकान फिल्म से "और नहीं बस और नही शुमार है" "।


और अब कपूर परिवार की ये विरासत महेंद्र कपूर के बेटे रुहान महेंद्र कपूर और पोते सिद्धांत कपूर आगे बढा रहे है। दिवंगत महान पार्श्व गायक महेंद्र् कपूर के नाम को संगीत जगत और बिरादरी मे अपने योगदान से गौरवान्वित कर रहे है।

Thursday, 23 May 2019

नोरा फ़तेही, मोहम्मद अज़रूद्दीन, आशीष कपूर और रेखा चौधरी ने मुम्बई के बांद्रा स्थित मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन वरसाचे कॉलेज़ियोन का किया उद्घाटन।

नोरा फ़तेही, मोहम्मद अज़रूद्दीन, आशीष कपूर और रेखा चौधरी 
ने मुम्बई के बांद्रा स्थित मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन वरसाचे कॉलेज़ियोन
 का किया उद्घाटन।

 अगर आपको किसी भी तरह की सुस्ती का एहसास हो रहा है, आपको अपने अंदर ऊर्जा और उत्साह की कमी महसूस हो रही हो तो समझ जाइए कि ख़ुद को पैम्पर करने का वक्त आ गया है! ख़ुद के लिए ज़रूरी टाइम निकालकर सेलोन ऐंड स्पा में ख़ुद को ट्रीट करने से बेहतरीन बात और क्या हो सकती है भला? 

क्वीन ऑफ़ सबर्ब्स यानि बांद्रा में खुल रहा  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन  वरसाचे कॉलेज़ियोन ख़ुद को ट्रीट करने की आपकी ख़्वाहिश को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन पहले से ही पुणे के नामी-गिरामी लोगों में काफ़ी लोकप्रिय नाम है जिसे शहर का सबसे बेहतरीन और लक्ज़ुरियस वेलनेस ब्रांड के तौर पर जाना जाता है। 

विशेष बात यह है कि ये सेलोन ऐंड स्पा प्रशिक्षित स्टालिस्ट्स और थेरेपिस्ट द्वारा संचालित किया जाता है जो ब्यूटी और वेलनेस की जुड़ी तमाम सेवाएं प्रदान करने में माहिर हैं। इस दौरान स्टाफ़ हाई क्वालिटी उत्पादों का इस्तेमाल करता है और ये सभी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए जाने जाते हैं।

मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन से जुड़ी तिकड़ी का नाम है- सोनी सिंह, ओवेज़ खान और राहुल सैनडेन। सोनी सिंह ने इस मौके पर कहा, "तनाव रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में ख़ुद को पैम्पर किये जाने से बढ़िया बात और क्या हो सकती है भला?  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन वरसाचे कॉलेज़ियोन हमारे कस्टमर्स के लिए एक बेहद उम्दा और सुखद किस्म का एहसास कराता है। सभी की ख़्वाहिश होती है कि वो एक स्पा वेकेशन पर जाये और ख़ुद को रीजुविनेट करें। इसका पूरा इंतज़ाम हमारे पास है और कस्टमर को एक अलग अनुभव कराने के लिए तमाम तरह के ट्रीटमेंट हमारे पास मौजूद हैं। इन सबमें बड़ी ख़ासियत यह है कि वरसाचे की ख़ुशनुमां इंटीरियर डिज़ाइनिंग के बीच आपको तमाम तरह की ट्रीटमेंट का आनंद मिलेगा।"

बॉलीवुड के दिलों की धड़कन नोरा फ़तेही, भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़रूद्दीन, 'वो अपना सा' फ़ेम टीवी स्टार आशीष कपूर, इल्डा क्रोनी, जेनिफ़र पिकान्टो, ग्लोबल वेलनेस एम्बैसेडर रेखा चौधरी आदि की मौजूदगी में स्पा को लॉन्च किया गया।

मोहम्मद अज़रूद्दीन ने कहा, "वेलनेस यानि स्वस्थ रहना हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। मैं हमेशा से ही सेहतमंद रहने पर यकीन करता आया हुँ । वेलनेस के मामले में  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन हमेशा से आगे रहा है जो एक बेहतरीन किस्म का ब्रांड है।"

मिज़मार सेलोन ऐंड की ख़ासियत है कि वो लोगों की सेहत का ख़ास ख़्याल रखता है ताक़ि आप स्वस्थ और ख़ूबसूरत नज़र आएं।  मिज़मार स्पा ऐंड सेलोन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मोहम्मद अज़रूद्दीन ने कहा, "मैं मुम्बई में मिज़मार सेलोन ऐंड स्पा वरसाचे कॉलिज़ियोन का उद्घाटन कर काफ़ी ख़ुश हूं। मैं उनकी दिनों-दिन प्रगति की कामना करता हूं।"

मिज़मार सेलोन ऐंड स्पा वरसाचे कॉलेज़ियोन अब आपके लिए एक नया डेस्टिनेशन स्पॉट है। यकीनन, इसके लिए आपकी त्वचा और आपका स्वास्थ्य ज़िंदगी भर आपके आभारी रहेंगे ! आप इसके हक़दार हैं। तो फ़िर देर किस बात की? आप भी चलिए अपने नये डेस्टिनेशन की तरफ़।

Tuesday, 21 May 2019

Indian Drummer Makes It Big


Mann Bipin, a young Indian drummer currently based in LA, started drumming at the tender age of just 2 years. Mainly known for his impeccable speed, power-packed performance, aesthetic style and funky groove, he is best known for playing and leading his father's band, ‘The Beaterzz’, back in India.
Before graduating from Musicians Institute – college of contemporary music located at Hollywood Boulevard, California, Mann Bipin learned the stellar art of drumming from Mr. Pankaj Sharma from the time he was just eleven. The struggle came to an end when Nana Patekar, a celebrated actor in the Indian film industry, witnessed him live and told his assistant, Mr. Bipin Chunawala, Mann's father, “Mark my words. Your kid is going to be a star." Then, they decided to sponsor Mann for his music education.
During his time at MI, he was awarded as ‘The Best Player Of The Year’. He also has performances with renowned Jazz bass guitarist Marcus Miller to his credit! He has also played for Lars Deutsch, an Emmy award recipient and Oscar nominee, with International award winning artist Paloma Rush. He also played with Phrimaphaa Khornrojjachawin (nokphrima), a KPN Award winner'09, Thailand; Best singer in R&B genre in World Championship of Performing Arts 2016, 2nd price in International Festival White Night of Saint Petersburg and May Patcharapong, an internationally acclaimed bass player in a saxophone pub, Thailand. Due to which he did a drum clinic in Bangkok, Thailand in Chandrakasem Rajabhat University with nokphrima.
Currently, he is playing at Andrae Crouch’s church, often referred to as ‘the father of modern gospel music’ by contemporary Christians and gospel music professionals, with Pattie Howard as the music director, known for singing background for many major artists including Whitney Houston, Gladys Knight, Mary J Bilge, Brandy, Fantasia, Queen LaTifah, Madonna, Andrea Crouch, Michael Jackson, Curtis Siger, Lisa Stanfield, BeBe and CeCe Winans, Reba Rambo, Diana Ross among others. He is currently, also, the drummer for Arthur Menezes, ‘Gibson award/Albert King Award’ for best guitarist by the Blues Foundation (IBC 2018).
This has been the journey of a middle class Indian boy from playing for Gujarati Garba to Jazz, Blues, Funk and Gospel music. Truly, struggle comes to an end when someone like Nana Patekar holds your hand.


रोनित रॉय और सोमा घोष के हाथो परमेश पॉल की 'द सेक्रेड नंदी' प्रदर्शनी का अनावरण

प्रसिद्ध अभिनेता रोनित रॉय और प्रसिद्ध गायिका पद्मश्री डॉसोमा घोष ने कलाकार परमेश पॉल की नई कलाकृति ' सेक्रेड नंदीका अनावरण किया। परमेशपॉल की यह नई कलाकृती की प्रदर्शनी जहाँगीर आर्ट गैलरी में आयोजित की गई है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉअनिल काशी मुरारकाकलाकारपृथ्वी सोनीगौतम पाटोलेअनन्या बनर्जीसमीर मंडलगौतम मुखर्जीविश्वा साहनीअमीषा मेहता और संजुक्ता बरीक उपस्थित थे।

कलाकार परमेश पॉल के आध्यात्मिकता का सफर उनके बचपन से ही शुरू हुआ। तब से आध्यात्मिकता का अभ्यास ही उनके लिये उनकी चित्रकारी रही हैं।
परमेश पाॅल की हर एक कलाकृति की गहराई में मग्न होकर आपको जीवन की मधुर लय का अनुभव होगा जिसके वजह से आप संपूर्ण सृष्टि से एक अलग हीभावना के साथ जुड़ जायेंगे। 

परमेश पॉल के कलात्मक जीवन का सफर पश्चिम बंगाल के छोटे से गाव नादिया से शुरू हुआ। शुरूआती स्कूली दिन कला से भरे थे। कुम्हार के घर जन्मेपरमेश पॉल ने अपने इस कला को साथी बनाया। परमेश पॉल ने आगे कहा, "मैं एक कलाकार हूं जो अपने प्रयासों से आगे आया हूँ  मैंने अपने परिवार के साथइस यात्रा की शुरुआत की थी। हम देवी-देवताओं की सुंदर मूर्तियां बनाते थेलेकिन इस्कॉन की वास्तविकता मुझे रंगकर्म में ले गईऔर इसलिए शायद मेरीचित्रकारी आध्यात्मिकता और प्रकृति का एहसास कराती है। इनमें से प्रत्येक चित्रकारी की प्रतिया भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा से प्रेरित हैमेरी हर कलाकृतीजो मैने देखा और अनुभव किया उस पर आधारित है।"

परमेश पॉल कहते है," मैं अपनी  कला के प्रति पहले से ही इमानदार रहा हूँ। जो मुझे सही लगा मैने उसे कैनवास पर उतारा। मंदिरों से आती  सुमधुर भजन औरसंगीत की आवाजें सुनकर मेरा बचपन बीता। निसर्ग से जुड़ा आकर्षण और पवित्र नंदीदेवी-देवताओं के भव्य वाहन का चित्र कैनवास पर उतारना ही मेरे मायनेमें उनकी पूजा के बराबर है। " 

परमेश पॉल कि चित्रकारी में महान हिंदू आध्यात्मिक कथाओं का स्पर्श होने की वजह से उनकी हर एक चित्रकारी में एक अस्थिर ऊर्जा हैं , इसकी वजह से नंदीकी चमक और पवित्रता दोनों भौतिक और शारीरिक रूप से वैभवशाली दिखाई देती हैं। "जब मेरी कला के प्रशंसक  प्रशंसा करते हैं और मेरे काम के बारे मेंमुझसे बात करने के लिए आगे आते हैंतो मुझे लगता हैं कि मैं अपने जीवन की यात्रा को एक पूर्ण कलाकार के रूप में पूरा कर रहा हूं।"

6  मई से 12  मई  2019 तक जहांगीर आर्ट गॅलरी (क्रमांक-4) अन्य कलाप्रेमीयों-के लिये ये प्रदर्शनी खुली रहेगी।


आपकी आत्मा को छू लेगा अधूरे अधूरे : शक्ति अरोड़ा


जल्द रिलीज़‌ किए जानेवाले बेहद सुरीले गाने अधूरे अधूरे की शूटिंग आज मुम्बई के मालाड स्थित अथर्व कॉलेज में की गयी। इस बेहद अलग तरह के गाने में छोटे पर्दे का जाना-माना नाम शक्ति अरोड़ा और जानी-मानी मॉडल चांदनी शर्मा नज़र आएंगी। इस वीडियो को डायरेक्ट किया है अभिनेता से निर्देशक बने अस्लम खान ने जो नई पड़ोसन, वेलकम बैक, कांटें जैसे कई फ़िल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। इस गाने को गाया है संगीतकार श्री. डी. ने ,जिन्होने इस गाने की  रचना भी की है । ये एक प्रेमी जोडे की कहानी है जो लिविंग रिलेशनशिप में रहता है, मगर अपने-अपने अहंभाव के चलते दोनों एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। दोनों को जल्द ही इस बात का एहसास हो जाता है कि उनका अधुरापन उनको पुरा करता हैं। 
Singer Shree D, Director Aslam Khan, Chandini Sharma & Shakti Arora
 at the song shoot of Adhure Adhure

निर्देशक अस्लम खान कहते हैं, "अगर आप इस म्यूज़िक वीडियो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये एक फ़िल्म की तरह है, चार मिनट लम्बी फ़िल्म। इसमें एक शुरुआत है, एक मध्यबिंदू है और एक मुकम्मल अंत है, जिसमें एक अधूरेपन‌ का एहसास भी है। इसमें एक उम्दा कहानी है, मगर एक अधूरे अंत के साथ।" शक्ति अरोड़ा और चांदनी शर्मा के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए अस्लम खान ने कहा कि दोनों ने वीडियो में बेहतरीन काम किया है। अस्लम खान ने कहा, "इस गाने में शक्ति अरोड़ा और चांदनी शर्मा जैसे कलाकारों की ही ज़रूरत थी। दोनों ने वीडियो में उम्दा अभिनय किया है। मेरे लिए दोनों के साथ काम करना एक बढ़िया अनुभव रहा।"

'मेरी आशिक़ी तुमसे ही' और 'सिलसिला बदलते रिश्तों' का जैसे धारावाहिक में काम कर घर घर अपनी पहचान बना चुके शक्ति अरोड़ा ने कहा कि पहले उन्हें लगा था कि ये किसी भी अन्य गाने की तरह एक आम गाना होगा। उन्होंने कहा, "जब मैंने इस गाने को बार बार, लगातार सुना तो मुझे इस बात का एहसास हुआ कि इस गाने की बात ही कुछ और है और ये सीधे दिल को छूता है। ये एक सूफ़ी किस्म का, फ़ील गुड और लॉन्ग ड्राइव में सुना जानेवाला गाना है।" चांदनी शर्मा भी शक्ति अरोड़ा से इत्तेफ़ाक रखते हुए कहती हैं, "ये आत्मा को छूनेवाला गाना है! इसे सुनने‌ के बाद आप इससे ख़ुद को बेहद जुड़ा हुआ पाएंगे। इस गाने में एक किस्म की मासूमियत है, मगर ये गाना बचकाना किस्म का नहीं है।"

अधूरे अधूरे के ज़रिए अस्लम खान ने 25वीं बार निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। जब उनसे पूछा गया कि कैमरे के पीछे और आगे काम करने में उन्हें क्या फ़र्क महसूस हुआ तो उन्होंने कहा, "दोनों तरह से काम करने का अपना ही मज़ा है, मगर दोनों में ख़ासा फ़र्क है। ये मैंने इसलिए महसूस किया क्योंकि अब मैं कैमरे के पीछे काम कर रहा हूं। मैं एक अभिनेता भी रह चुका हूं और इसलिए मुझे पता है एक निर्देशक को कौन-सी छोटी बातों का ख़्याल रखना चाहिए।"


आख़िर में अस्लम खान ने कहा, " एक कहावत है कि 'अंत भला तो सब भला'। मुझे इस बात की ख़ुशी है मैं जिस तरह का गाना चाहता था, ये गाना ठीक उसी तरह का एक बेहतरीन गाना बना है।